मेरी पत्नी को जयपुर से इंदौर जाना था | जून माह में रेल की सभी सीटें फुल हो जाती हैं , तेज गर्मी के कारण रात्रि की ट्रेन में तो जगह मिलना ही संभव नही है - वो भी अचानक | तय किया गया कि कल सुबह 06 जून 2019 को रेलवे की साईट द्वारा तत्काल टिकिट बुक करा लेंगे | दुसरे दिन 06 जून 2019 को साईट ओपन होते ही टिकिट बुक कराते कराते ही सभी सीटें / बर्थ फुल हो गयी व हमे तत्काल वेटिंग में आठवां नम्बर मिला -
अब दो स्थिती हैं वेटिंग की टिकिट कन्फर्म होगी या नही ? अन्यथा टिकिट कैन्सिल कराया जावे |
वेटिंग की टिकिट 07 जून 2019 को कन्फर्म होगी या नही ये जानने के लिए मैंने दिनांक 06 जून 2019 को ही एक प्रश्न सोचा कि - वेटिंग की टिकिट कन्फर्म होगी या नही ? तथा रेल से ही यात्रा के योग भी है या नही ? ( क्योंकि टिकिट कन्फर्म नही होता है तो बस से भी जाया जा सकता है )
इसको कृष्णमूर्ति ज्योतिष पद्दति से जानने के लिए दिनांक 06 जून 2019 को 11-56-35 बजे मैंने एक कुंडली बनायी
सप्तम भाव को लग्न बनाने के बाद बनी कुण्डली / ग्रहों की स्थिती -
मेरे प्रश्न की सार्थकता -
मेरे द्वारा सोचा गया प्रश्न सही था या नही इसको जानने के लिए चन्द्रमा का अध्धयन करना चाहिए चन्द्रमा की राशि कर्क तृतीय भाव में ही है जो टिकिट का व यात्रा का भी भाव है चन्दमा गुरु के नक्षत्र में है गुरु की एक राशि मीन ग्यारवें भाव में ही है जो कि इच्छापूर्ति भाव है अर्थात सोचा गया प्रश्न सही ही है |
क्या टिकिट कन्फर्म होगी ?
इसको जानने के लिए तृतीय भाव का उप नक्षत्र स्वामी को देखेंगे जो कि बुद्ध है बुद्ध राहू के नक्षत्र में है राहू अपने नक्षत्र स्वामी के भी परिणाम भी देता है जो कि यहाँ गुरु है उसकी एक राशि ग्यारवें भाव में (इच्छापूर्ति) है गुरु खुद भी बुद्ध के नक्षत्र में बैठा है अर्थात टिकिट कन्फर्म हो जाएगी |
विभिन्न दशाओं का अध्ययन -
दशाओं में -- गुरु की महादशा में शुक्र की भुक्ति बुद्ध का अंतरा केतु का सूक्ष्मा चल रहा है तथा प्राण दशा में शुक्र की प्राण दशा 06 जून 2019 को शाम 06 - 45 बजे तक है फिर इसके बाद सूर्य की प्राण दशा 07 जून 2019 को सुबह 04 - 24 तक है इसके बाद चन्द्रमा ( टिकिट कन्फर्म के लिए सकारात्मक ग्रह ) की प्राण दशा चालू हो जाएगी इनमे से गुरु व बुद्ध का अध्धयन हम पूर्व में कर चुके हैं शुक्र को देखें तो वो बारवें भाव में बैठ कर स्थान में बदलाव ( Change of environment ) को इंगित कर रहा है इसकी एक राशि छठे भाव में है जो कि जीत का भाव ( सकारात्मक ) ही है | अब केतु को देखें तो अपनी राशि व नक्षत्र के भी परिणाम देता है केतु गुरु की राशि व शुक्र के नक्षत्र में है जो की टिकिट कन्फर्म के लिए सकारात्मक ग्रह ही हैं अब प्राण दशा स्वामी चन्दमा को देखें तो वो सुबह 04 - 24 से शाम 08 - 30 तक है इसी दौरान उपयुक्त लग्न में टिकिट कन्फर्म हो जाएगी | शाम 08 - 30 के बाद मंगल की प्राण दशा भी रेल यात्रा के उपयुक्त संकेत दे रही है |
सभी सकारात्मक स्थितीयों के आधार पर टिकिट कन्फर्मेशन व सफल यात्रा हो जाएगी इस बाबत मैंने अपने बेटे को मेल से सूचित कर दिया देखें -
![]() |
Confirmed Ticket |
और अंत में -
1) यह ज्योतिष का एक और सकारात्मक उपयोग है | इससे समय व धन की बचत की जा सकती है तथा मानसिक शांति भी मिलती है |
2) भारतीय रेल को सुखद व सफल यात्रा करवाने के लिए धन्यवाद |
अन्य वैज्ञानिक आधार सहित शोधपूर्ण लेखों को पढने के लिए हमारे निम्न फेसबुक पेज / ब्लॉग से जुड़ें -
Facebook:
Blog:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें